Advertisement

'दवा' दान से बचाए जान...!


'दवा' दान से बचाए जान...!
SHARES

कालाचौकी - जायंट्स ग्रुप ऑफ कालाचौकी की तरफ से एक अनोखे अभियान की शुरुआत की गई है । अक्सर हम और आप डॉक्टर के लिखे गए दवाओं का समयानुसान सेवर करने के बाद बची दवाओं को फेक देते है या फिर किसी एक कोने में रख देते है । जायंट्स ग्रुप ऑफ कालाचौकी की तरफ से विभाग के हर मेडीकल स्टोर मे एक दान पेटी लगाई जाएगी जहां आप अपनी बची हुई दवाएं दान दे सकते है । दान में मिली इन दवाईयों को जायंट्स इंटरनॅशनल द्वारा जरुरी अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा । इस अभियान की शुरुआत सांसद अरविंद सावंत और आमदार अजय चौधरी के हाथों किया गया । इस मौके पर जायंट्स इंटरनेशनल फेडरेशन वन के अध्यक्ष जाकीर हुसेन कपासी, संचालक झोएब कामदार, डॉ.प्रागजी वाझा जायंट्स ग्रुप ऑफ काला चौकी के अध्यक्ष शेखर छत्रे भी मौजूद थे ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें