Advertisement

शीतकालीन सत्र के पहले राणे बनेंगे मंत्री !


शीतकालीन सत्र के पहले राणे बनेंगे मंत्री !
SHARES

कांग्रेस छोड़ अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे अब जल्द ही राज्य में मंत्री पद का पदभार संभाल सकते है। महाराष्ट्र स्वभिमान पक्ष की स्थापना करनेवाले नारायण राणे 11 दिसंबर यानी की विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु होने के पहले राज्य कैबिनेट में मंत्री बनाए जाएंगे। हालांकी अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया गया है की उनकी शपथविधी कब होगी और उनका कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा।

शिवसेना राणें के प्रवेश से हो सकती है नाराज

नारायण राणे पहले शिवसेना में थे, जहां बाला साहेब ठाकरे ने उन्हे सीएम भी बनाया था। लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ खिंचातनी के कारण उन्हे शिवसेना से निकाल दिया गया। जिसके बाद नारायण राणे ने कांग्रेस में प्रेवश कर लिया।

एकनाथ खड़से ने भी किया विरोध

राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने भी नारायण राणे पर निशाना साधा है उन्होने राणें पर व्यंग करते हुए कहा की " जिन्होने पार्टी को खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत की आज वो पार्टी से बाहर है और नारायण राणे जैसे 'त्यागी'  नेता मंत्री बनाए जा रहे है"।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें