Advertisement

8 अगस्त को तय होगा शिवसेना का भविष्य

चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को नोटिस भेज कर 8 अगस्त को मामले की सुनवाई करने का फ़ैसला किया है।

8 अगस्त को तय होगा शिवसेना का भविष्य
SHARES

एकनाथ शिंदे(Eknath shinde)  की बगावत के बाद शिवसेना के भविष्य को लेकर लोगो के मन में काफी सवाल है। मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने गुट को असली शिवसेना होने का दावा किया है, हालांकि उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)  का कहना है की उनकी शिवसेना(Shivsena)  ही असली शिवसेना है। एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग में भी चिट्ठी लिखी थी। चुनाव आयोग ने इस मामले में दखल देते हुए उद्धव गुट और एकनाथ गुट को 8 अगस्त को सुनवाई के लिए बुलाया है।

दोनो गुट को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को नोटिस भेज दिया है। 8 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी और पता लग जाएगा कि असली शिवसेना किसकी है। एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिवसेना का चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण’ उन्हें देने की मांग की थी। 

चुनाव आयोग को भेजे पत्र में एकनाथ शिंदे ने  55 में से 40 विधायकों और 19 लोकसभा सांसदों में से 12 के समर्थन का दावा किया था। इसके साथ ही  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया था।

उद्धव ठाकरे गुट ने भी भेजा था पत्र 

हालांकि  उद्धव ठाकरे गुट ने भी लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होने मांग की थी की पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न पर दावों के लिए कोई भी फैसला लेने से पहले उसके विचार को सुना जाए।

यह भी पढ़ेवर्ली की जनता देगी आदित्य ठाकरे को जवाब - राहुल शेवाले

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें