Advertisement

क्या सही में शरद पवार ने अमित शाह के साथ बैठक की, जानें इस वायरल तस्वीर की सच्चाई

फ़ोटो यह कह कर वायरल किया गया कि, गुरुवार दोपहर देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की। लेकिन इस बैठक में अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार भी मौजूद रहे।

क्या सही में शरद पवार ने अमित शाह के साथ बैठक की, जानें इस वायरल तस्वीर की सच्चाई
SHARES

महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति में वायरल एक फ़ोटो को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं, अटकलों का बाजार गरम हो गया है। इस फोटो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) किसी बात को लेकर आपज में गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। लेकिन चौकानें वाली बात यह है कि, फडणवीस के बगल ही NCP सुप्रीमों शरद पवार (sharad pawar) भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद एक बार फिर से BJP और NCP के गठबंधन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

फ़ोटो यह कह कर वायरल किया गया कि, गुरुवार दोपहर देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की। लेकिन इस बैठक में अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार भी मौजूद रहे।

हर कोई इस फोटो की तह तक जाना चाहता था, इसकी सच्चाई को जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में थी।

जिसके बाद एनसीपी (ncp) ने इस फोटो से शुरू हुई चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए इसकी हकीकत सबके सामने लाई।

दरअसल अमित शाह और फडणवीस की इस मुलाकात में बैठे शरद की वायरल तस्वीर को NCP ने फर्जी बताते हुए इसे मॉर्फ बताया है। एनसीपी ने इस पर आपत्ति जताई है इसे फोटोशॉप निर्मित करार दिया है।

एनसीपी ने इस तस्वीर पर से राज हटाते हुए ट्वीट किया कि, 'अधिवेशन को देखते हुए सरकार के खिलाफ विरोध की झड़ी लगाई जाएगी। तो इससेे बचने के लिए इस तरह के बचकाने हथकंडे आजमाए जा रहे हैं। अब मॉर्फ के लिए माफी नहीं, फर्जी फोटोशॉप ट्रोल्स को ढूंढना मुश्किल नहीं है।'

यही नहीं एनसीपी ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस (cyber police) से इसके दोषियों का पता लगाने का भी अनुरोध किया है।

इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार दोपहर अमित शाह के साथ बैठक की। पिछले कुछ दिनों में भाजपा में कई घटनाक्रम घटे हैं।  इसलिए, इस यात्रा ने राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया। हालांकि देवेंद्र फडणवीस की तरफ से भी चर्चाओं पर विराम लगा दिया गया।

उन्होंने कहा, 'अमित शाह हमारे नेता हैं। इसलिए जब हम दिल्ली आते हैं, तो हम हमेशा उनसे मिलने जाते हैं। संगठन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है, चंद्रकांत पाटिल और मैं यहां पार्टी की संगठनात्मक बैठक के लिए आए थे।' फडणवीस ने कहा कि यह बैठक संगठन के भविष्य के लिए आयोजित की गई थी।

पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी को बीकेसी में रैली करने की इजाजत नहीं

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें