Advertisement

शरद पवार के साथ साथ फौजिया खान भी भरेंगी राज्यसभा का फॉर्म

राकांपा के राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन का कार्यकाल खत्म होने के कारण खाली हो रही दूसरी सीट पर पार्टी ने मुस्लिम महिला चेहरा उतारने का फैसला किया है।

शरद पवार के साथ साथ फौजिया खान भी भरेंगी राज्यसभा का फॉर्म
SHARES

गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है। पवार सहित महाराष्ट्र से सात राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए चुनाव की आवश्यकता है। बताया जा रहा है की  राकांपा नेता फौजिया खान को भी पवार के साथ राज्यसभा में भेजने की तैयारी की जा रही है।  शरद पवार का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। 


वहीं राकांपा के राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन का कार्यकाल खत्म होने के कारण खाली हो रही दूसरी सीट पर पार्टी ने मुस्लिम महिला चेहरा उतारने का फैसला किया है। फौजिया खान पूर्व मंत्री है।बता दें कि महाराष्ट्र की जो सात सीट खाली हो रही हैं, उसमें से चार महा विकास आघाडी की है। इसमें से भी राकांपा की दो और शिवसेना-कांग्रेस की एक-एक सीट है। राकांपा ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं, वहीं शिवसेना और कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा यह साफ नहीं है। हालांकि यह पहला मौका है, जब शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों मिलकर यह चुनाव लड़ने वाले हैं। 

भाजपा की जो सीटें खाली हो रही हैं, उसमें से एक सीट के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का नाम तय माना जा रहा है, दूसरी सीट के लिए भाजपा के मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय काकडे प्रयत्नशील है, क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त होने से ही यह सीट खाली हो रही है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें