Advertisement

किस नेता ने किसे क्या कहा...जाने यहां


किस नेता ने किसे क्या कहा...जाने यहां
SHARES

मुंबई – मुंबई में चुनावी प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है| रविवार शाम को 5 बजे सभी पार्टियों का प्रचार रथ थम जाएगा| लेकिन शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों ने बड़े जोर शोर से अपना अपना प्रचार किया| बीजेपी अपना प्रचार सभा सोमैया ग्राउंड में कर रही थी तो वही शिवसेना के उद्धव ठाकरे बीकेसी में दहाड़ रहे थे| जबकि कांग्रेस की सभा एंटॉप में लगी हुई थी| राज ठाकरे दादर के दत्ता राउल मैदान से गरज रहे थे, तो MIM का जमाववाड़ा नागपाड़ा में लगा हुआ था| इस प्रचार सभा में सभी नेताओं ने एक दुसरे पर निशाना साधा|

बीकेसी से गरजते हुए उद्धव ठाकरे के निशाने पर मुख्य रूप से पीएम मोदी रहे| उद्धव ने कहा कि नाले सफाई को लेकर हम पर पैसा खाने का आरोप लगाया जाता है, अगर नाले सफाई का पैसा हमारी जेब में गया तो क्या गंगा नदी के साफ़ सफाई का पैसा मोदी की जेब में गया? उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी को पीठ पीछे से वार करना बंद करना चाहिए अगर लड़ना है तो सामने से आओ| उद्धव ने कहा कि अगर सीसीटीवी नहीं होते तो आज भी शिवसैनिक मुंबई की सुरक्षा के लिए उतरते|

दादर में दत्ता राउल मैदान से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक साथ बीजेपी और शिवसेना को आड़े हाथ लिया| उन्होंने कहा कि किसने कितना काम किया यह कोई भी नहीं बता रहा है, सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है| राज ने कहा कि शिव स्मारक के समय भूमि पूजन के अवसर पर मोदी ने उद्धव को अनदेखा किया उसी समय उद्धव को बोट से कूद जाना चाहिए था| राज ने शिवसेना की खिल्ली उड़ाते हए कहा कि बिल्डर पैसा खाते है लेकिन बालासाहेब के स्मारक के लिए कही जगह नहीं मिल रही है| महापौर के बंगले में स्मारक बनाया जायेगा तो क्या महापौर रानीबाग में रहने के लिए जायेगा| राज ने कहा कि अगले साल हमें रानीबाग में महापौर का एक नया पिंजरा देखने को मिलेगा|

एंटॉप हिल में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि परिवर्तन होगा लेकिन वह परिवर्तन बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस करके दिखाएगी| चव्हाण ने सवाल किया कि शिवसेना और बीजेपी दोनों ने मिलकर बीएमसी का पैसा खाया है तब पारदर्शिता कहा गयी थी|

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीएमसी को सामने रख कर उद्धव ठाकरे को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मै एक आम इंसान हूं| मैंने कल्याण-डोम्बिवली में दिखा दिया| मुझे बाघ का पंजा मत दिखाओ| आम आदमी क्या कर सकता है यह उसने दिखा दिया| फडणवीस ने आगे कहा कि जो खुद घर के घर में रहता हो वह बाघ नहीं है जो दुश्मनों को घर में घुस कर मारता हो उसे बाघ कहते हैं, और वो बाघ नरेंद्र मोदी हैं|

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें