Advertisement

10 रुपए वाली ‘शिव भोजन थाली' के लिए नहीं दिखाना होगा आधार कार्ड

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने स्पष्ट किया कि, अब 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली' की खरीदने के लिये आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

10 रुपए वाली ‘शिव भोजन थाली' के लिए नहीं दिखाना होगा आधार कार्ड
SHARES


महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किये गए ‘शिव भोजन थाली' (Shiv bhojan thali ) के लिए अब आधार कार्ड (aadhar card) नहीं दिखाना पड़ेगा। मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि सस्ती दर पर मिलने वाली इस थाली के लिये लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाने की जरूरत होगी महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल (food and civil supply minister chhagan bhujb) ने स्पष्ट किया कि, अब 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली' की खरीदने के लिये आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी 

छगन भुजबल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, यह योजना 26 जनवरी से शुरू होगी। इस थाली को खरीदने के लिए किसी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘शिव भोजन थाली' को  जिला मुख्यालयों और नगर निगम क्षेत्रों से शुरूकिया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कैंटीन में एक बार में 25 लोग खाना खा सकेंगे इन कैंटीनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 75 से 150 लोगों को खाना परोसा जाएगा

विधानसभा चुनाव के दौरान शिव सेना ने अपने चुनावी वादे में 10 रुपए में थाली उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसे अमल में लाने के लिए शिव सेना ने दो दिन पहले बीएमसी मुख्यालय में 10 रुपए की थाली उपलब्ध कराई, लेकिन यह थाली वहां के कर्मचारियों के लिए ही थी। लेकिन अब महाविकास आघाड़ी की तरफ से घोषणा की गयी है कि जल्द ही राज्यभर में 50 शिव भोजन केंद्र खोले जाएंगे जहां गरीबों को 10 रुपए में 'शिव भोजन' दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक शुरूआती चरण में पहले शिव भोजन के 50 केंद्र खोले जाएंगे, जहां आने वाले ग्राहकों से खाने का फीडबैक लिया जाएगा। अगर सब सही होता है तो आगे और भी सेंटर खोले जाएंगे। ये 50 सेंटर जनवरी महीने से शुरू हो जाएंगे। 

बताया जाता है कि इस थाली में लोगों को 30-30 ग्राम की दो चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम भाजी और  150 ग्राम चावल मिलेगा। इस योजना का लाभ दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक ही मिलेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें