Advertisement

राणे बनाएंगे अलग पार्टी?


राणे बनाएंगे अलग पार्टी?
SHARES

कांग्रेस को राम राम कहने वाले नारायण राणे बीजेपी में जाने की चर्चा जोरो पर थी। इस चर्चा को उस समय और भी बल मिला जब राणे बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली गए, लेकिन शाह से मुलाकत के बाद भी राणे के बीजेपी में जाने की कुछ बात सामने नहीं आई। अब इस बात की आशंका जताई जाती है कि राणे एक नयी पार्टी बनाना चाहते हैं, जो बीजेपी को सपोर्ट करेगी।


शामिल होने की चर्चा नहीं

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जब राणे अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे तब बीजेपी में शामिल होने के बारे में राणे ने कुछ भी चर्चा नहीं की। राणे ने सिंधुदुर्ग में बने मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बारे में बात की। चर्चा के अनुसार राणे खुद की एक पार्टी बना कर एनडीए का हिस्सा बनेंगे।


राणे को लेकर बीजेपी बंटी

बीजेपी में शामिल होने को लेकर खुद बीजेपी में दो फाड़ है, कई नेता राणे के विरोध में हैं तो कई उनके समर्थन में।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें