Advertisement

दूध आंदोलन का चौथा दिन, सड़कों पर जानवरों के साथ विरोध प्रदर्शन!


दूध आंदोलन का चौथा दिन, सड़कों पर जानवरों के साथ विरोध प्रदर्शन!
SHARES

महाराष्ट्र में दूध आंदोलन का आज चौथा दिन है। राज्य के कई इलाको में पिछलें चार दिनों से जारी दूध आंदोलन का असर अब धीरे धीरे नजर आने लगा है। जहां महामार्ग के बाद से राज्य सरकार ने रेलवे के जरिए दूध की सप्लाई करना शुरु किया था तो वही दूसरी ओर स्वाभिमानी शेतकारी संगठना के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी ने दूध लानेवाले ट्रेनो के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। 



जानवरो के साथ हो रहा है विरोध प्रदर्शन
स्वाभिमानी शेतकारी संगठना के कार्यकर्ता अब रास्तो पर जानवरो के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सांसद राजू शेट्टी ने बुधवार को कहा था की गुरुवार को किसान जानवरो के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े- दूध आंदोलन- राजू शेट्टी और मंत्री गिरीष महाजन की बैठक खत्म, मुख्यमंत्री लेगें अंतिम फैसला!

आंदोलनकारी ने दूध के कई टैंकर को रोक लिया है, दूध से स्नान कर रहे हैं, सड़कों पर बहा रहे हैं| कई लोग हिंसा पर उतर आए हैं, लेकिन मुंबई आने के लिए पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही। हालांकि पशुपालन व डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने कहा था कि दूध टैंकरों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी|स्वाभिमानी शेतकारी संघटना और महाराष्ट्र किसान सभा की मांग है कि दूध पर पांच रुपए प्रति लीटर सब्सिडी और मक्खन व दूध पाउडर पर वस्तु एवं सेवा कर में छूट दी जाए|

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें