Advertisement

एनसीपी का हिंदी भाषिय सम्मेलन

30 सितंबर को सुबह 10 बजे से दहिसर में हिंदी भाषी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।

एनसीपी का हिंदी भाषिय सम्मेलन
SHARES

महाराष्ट्र में होनावाले आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए एनसीपी ने हिंदी भाषिय सम्मेलन रखने का फैसला किया है। मुंबई और आसपास बसे लाखों हिंदी भाषियों के सम्मान की रक्षा के लिए राकांपा के हिंदी भाषी विभाग द्वारा 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से दहिसर में हिंदी भाषी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।

हिंदी भाषी लोगों का सम्मान

इस कार्यक्रम में कई हिंदी भाषी लोगों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक राकांपा हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे के मुताबिक, दहिसर पूर्व स्थित क्रिस्टल प्राइड हॉल में यह आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, राकांपा मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर, पूर्व सांसद डी. पी. त्रिपाठी, पूर्व सांसद ऐडवोकेट माजिद मेमन, पूर्व सांसद रमेश दुबे और पूर्व सांसद संजय दीना पाटील उपस्थित रहेंगे।

दरअसल आगामी चुनाव को देखते हुए एनसीपी अब उत्तर भारतीय वोट बैंक को भी अपने पाले में करना चाहती है , जिसके लिए अब इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


यह भी पढ़े- णेशोत्सव खत्म होते ही शुरु हुआ पितृपक्ष!


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें