Advertisement

'जब तेरा बाप अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी चढ़ रहा था'- एनसीपी नेता ने दिया विवादित बयान

एनसीपी नेता ने मुंबई से सटे ठाणे में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने CAA और NRC के विरोध में बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना स साधा है।

'जब तेरा बाप अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी चढ़ रहा था'- एनसीपी नेता ने दिया विवादित बयान
SHARES

देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध के बीच महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक विवादित बयान दिया है। मुंबई से सटे ठाणे में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने CAA और NRC के विरोध में बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना स साधा है। यह रैली शनिवार को आयोजित की गयी थी।

गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक रैली में उपस्थित लोगों से कहा, 'मैं दिल्‍ली के तख्‍त से पूछता हूं, अब तू मांगेगा मुझसे सबूत मेरे देशवासी होने का? तो सुन, जब तेरा बाप सर झुकाकर अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी के तख्‍त को चूमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।'

उन्होंने आगे कहा, CAA कानून विरोधी है। हमने इसके खिलाफ पहले भी आंदोलन किया था और जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता तब तक विरोध करते रहेंगे। 


पढ़ें: बच्चे का नाम शिवाजी रखने के लिए सातारा से एनओसी लेनी पड़ेगी क्या?- जितेंद्र आव्हाड


इसके पहले भी महाराष्ट्र सरकार के कुछ कैबिनेट स्पष्ट कर चुके हैं कि वे महाराष्ट्र में CAA और NRC जैसे कानून लागू नहीं होने देंगे। यही नहीं  कांग्रेस नेता और ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने भी रविवार को कहा था कि, 'जब तक हमारी सरकार है तब तक राज्य में इस तरह को कानून को लागू नहीं होने देंगे।' 

यही नहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने सीएए को लेकर कहा था कि 'हमारी भूमिका स्पष्ट है, हम सीएए को महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का साझा बयान जारी होगा।'

आपको बता दें कि इस कानून के खिलाफ वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबडेकर ने 24 जनवरी को महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए को लेकर देश में अशांति है, जिसे केंद्र सरकार जबरन लागू करने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें: Free Kashmir : गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड पर FIR दर्ज

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें