Advertisement

आज कांग्रेस और बीजेपी की अहम बैठक

बीजेपी संसदिय दल में आगामी चुनावों की रणनिति के बारे में फैसला हो सकता है तो वही कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किये जा सकते है

आज कांग्रेस और बीजेपी की अहम बैठक
SHARES

दिल्ली में आज कांग्रेस और बीजेपी , दोनों ही पार्टियों की एक अहम बैठक होने जा रही है। बीजेपी संसदिय दल में आगामी चुनावों की रणनिति के बारे में फैसला हो सकता है तो वही कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किये जा सकते है। दिल्ली में कांग्रेस के सक्रिनिंग कमिटी की बैठक होगी जिसमें कई उम्मीदवारों के नाम अंतिम किये जा सकते है। इसके साथ ही बीजेपी के ससंदिय दल की भी आज बैठक होगी , जिसमें लोकसभा चुनाव के साथ साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाने पर भी फैसला किया जा सकता है।


महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ हो सकते है विधानसभा चुनाव
हरियाणा और महाराष्ट्र में इस साल ही विधानसभा चुनाव होनेवाले है। राजनीतिक गलियारो में इस बात की खबरें है की पार्टी के कई पदाधिकारी और नेता , इन दोनों राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के साथ ही करवाने के पक्ष में है , लिहाजा आज होनेवाली संसदीय दल की बैठक में भी इस बात का फैसला हो सकता है।

देवेंद्र फड़णवीस ने किया इनकार
हालांका राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की राज्य में विधानसभा चुनाव अपने तय तारिखों पर ही होंगे और लोकसभा चुनाव के साथ साथ राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा को भंग नहीं किया जाएगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में विधानसभा भंग कराने की चर्चा पर विराम लगा दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर तक है।

कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम हो सकता है तय

कांग्रेस के सक्रिनिंग कमिटी की बैठक भी आज दिल्ली में होनेवाली है , कयास लगाए जा रहे है की मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर इस बैठक में फैसला हो सकता है। आपको बता दे की कांग्रेस ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जाहीर कर दी है जिसमें सोनिया गांधी रायबरेली से और राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेगे। 

यह भी पढ़ेचुनाव खर्च का ब्यौरा न देने पर पार्टियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द- चुनाव आयोग

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें