Advertisement

INDIA गठबंधन की आज और कल मुंबई में बैठक

बैठक मे सोनिया गांधी , शरद पवार, उद्धव ठाकरे , राहुल गांधी, लालु प्रसाद यादव , ममता बनर्जी सहीत कई विपक्षी नेता हिस्सा लेनेवाले है।

INDIA गठबंधन की आज और कल मुंबई में बैठक
SHARES

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की आज 31 अगस्त और कल (1 सितंबर) को मुंबई में बैठक हो रही है। 28 पार्टियों के नेता मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में जुटेंगे। पटना, बेंगलुरु के बाद I.N.D.I.A गठबंधन की यह तीसरी बैठक है। I.N.D.I.A एलायंस की पहली बैठक जून माह में पटना में हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक जुलाई माह में बेंगलुरु में हुई। (INDIA alliance meeting today and tomorrow in Mumbai)

2 दिवसीय बैठक 

अब मुंबई में होने वाली इस 2 दिवसीय बैठक में समन्वय समिति के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट आवंटन का फॉर्मूला कैसा होगा, इस पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। साथ ही इस बात की भी प्रबल संभावना है कि इस बैठक के बाद I.N.D.I.A के लोगो का अनावरण किया जाएगा या उस पर मुहर लगा दी जाएगी।

फ्रंट लोगो और संयोजक का फैसला होने की संभावना

यह बैठक न केवल I.N.D.I.A गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व सहित इस बैठक में बनने वाली नीतियों और निर्णयों के लिए भी महत्वपूर्ण है।  इसके साथ  I.N.D.I.A के फ्रंट लोगो का अनावरण होने I.N.D.I.A का संयोजक कौन होगा इसका भी फैसला होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेरोहिणी खडसे को NCP की महिला प्रदेश अध्यक्ष चुना गया 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें