Advertisement

क्या कांग्रेस फिर से बीएमसी के विपक्ष पद पर नजर लगाए हुए है?

कांग्रेस ने आगामी बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है

क्या कांग्रेस फिर से बीएमसी के विपक्ष पद पर नजर लगाए हुए है?
SHARES

साल 2022 में महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव (BMC Election) होने वाले हैं सभी पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है जहां एक ओर बीजेपी (BJP) ने अभी से ही सारी कवायद शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने आगामी बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में एनसीपी और शिवसेना एक साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते हैं फिलहाल महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सरकार है। महाविकास आघाडी में कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shivsena)  और एनसीपी (NCP) तीनो ही पार्टियां शामिल है। 

हालांकि बीएमसी चुनाव कांग्रेस के अकेले लड़ने के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि क्या है कि क्या बीएमसी चुनाव में भी कांग्रेस मौजूदा समय की तरह विपक्ष के पद को अपने पास रखना चाहती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद शिवसेना ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ दिया था। बीएमसी में भी बीजेपी और शिवसेना का संयुक्त गठबंधन था। बीएमसी में भी गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी ने महापौर पैड के लिए शिवसेना को अपना समर्थन दिया था। लिहाज बीएमसी में।विपक्ष का पद अभी भी कांग्रेस के पास है। 

बीएमसी चुनाव में हो सकता है कि कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के साथ अलग लड़ने का फैसला किया हो लेकिन इतना तो तय है कि बीएमसी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस शिवसेना को फायदा पहुचती रहेगी। 

यह भी पढ़े- शुक्रवार को धारावी में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, संख्या हुई कम

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें