Advertisement

पाकिस्तानी शक़्कर पर मिर्ची लगी विपक्षियों को


पाकिस्तानी शक़्कर पर मिर्ची लगी विपक्षियों को
SHARES

पाकिस्तान से आयातित शक्कर को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षियों की भृकुटि तन गयीं हैं। महाराष्ट्र के शक्कर उत्पादक किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने केंद्र की सरकार के साथ साथ महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर भी निशाना साधा। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए कहा कि देश भर में शक्कर का भरपूर उत्पादन हुआ है बावजूद इसके पकिस्तान से शक्कर का आयत करके क्या बीजेपी-शिवसेना घर घर शक़्कर बांटेगी क्या?


'देश में शक़्कर की कमी नहीं'
 विधानसभा में सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए विखे पाटील ने कहा कि पिछले साल शक़्कर का भरपूर उत्पादन हुआ था। वह शक्कर गोदामों में आज भी पड़ी हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल ढाई गुना अधिक शक्कर का उत्पादन हुआ है। उत्पादन अधिक होने से शक्कर का दाम 3150 रूपये से गिरकर 2550 रूपये पर आ गया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। पाटील ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार को शक़्कर का बफर स्टॉक रखना चाहिए। निर्यात में छूट देनी चाहिए। सरकार को उस व्यक्ति का खुलासा करना चाहिए जिसने पाकिस्तान से शक़्कर मंगाई।  

आपको बता दें कि पाकिस्तान से शक्कर आयत करने के मामले में कांग्रेस, एनसीपी सहित एमएनएस नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें