Advertisement

मुंबई में पड़े 54 फीसदी वोट!

चुनाव आयोग को इस बार वोटिंग की जानकारी देते हुए इस बात की खुशी हुई की 2014 के मुकाबले इस बार के लोकसभा चुनाव ने आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जिसका नतीजा यह हुआ कि 2014 की अपेक्षा इस बार अधिक मतदान हुआ।

मुंबई में पड़े 54 फीसदी वोट!
SHARES

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव आज संपन्न हुआ। महाराष्ट्र में 57 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं मुंबई की बात की जाए तो इस बार के चुनाव में आम जनता समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने बढ़चढकर हिस्सा लिया था। मुंबई में 54 फीसदी वोटिंग हुई है। 

चुनाव आयोग को इस बार वोटिंग की जानकारी देते हुए इस बात की खुशी हुई की 2014 के मुकाबले इस बार के लोकसभा चुनाव ने आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जिसका नतीजा यह हुआ कि 2014 की अपेक्षा इस बार अधिक मतदान हुआ। 2014 में महाराष्ट्र में 55.58 फीसदी वोट पड़े थे, पर इस बार इससे अधिक 57 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा कि इन आंकड़ों में अभी थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।  वहीं मुंबई में 54.30 फीसदी वोट पड़े हैं।

मुंबई की वोटिंग खास रही, क्योंकि यहां पर प्रत्यासी से ज्यादा बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलिब्रिटी पॉपुलर हैं। जिनपर पूरे देश की नजर रही है। कौन-कौन से सेलिब्रिटी वोट करने आते हैं, इसका अपडेट देने के लिए मीडिया सुबह से ही पोलिंग बूथ में डटा हुआ था। इस बीच अमिताभ बच्चन, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों से लेकर मुकेश अंबानी की पूरा परिवार वोट डालने आया। साथ ही शरद पवार से लेकर राज ठाकरे ने भी सुर्खियां बटोरीं। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें