Advertisement

मराठियों को शिवसेना ने किया बेरोजगार- भंडारी


मराठियों को शिवसेना ने किया बेरोजगार- भंडारी
SHARES

दादर- बीएमसी चुनाव के मद्देनजर शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप कर रही है। कही शिवसेना बीजेपी को गुंडो की पार्टी बोल रही है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी भी शिवसेना को जवाब देने में पीछें नहीं है।
राज्य बीजेपी प्रवक्त माधव भंडारी ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय कामगार सेना, माथाडी कामगार सेना जैसी संगठनाओं के जरिए शिवसेना ने मराठियों को बेरोजगार करने का काम किया है।
साथ ही भंडारी ने शिवसेना पर आरोप लगाया है की शिवसेना शहर के छोटे-मोटे व्यापारियों से वसूली करती है। जिससे वह अपना कारोबार नहीं कर पाते।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें