Advertisement

गुनाह रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे जानकर


गुनाह रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे जानकर
SHARES

मुंबई – गड़चिरोली में देसाईगंज नगरपालिका चुनाव में चुनाव अधिकाऱी पर दबाव बनाने के मामले में दुग्ध विकास मंत्री महादेव जानकर के खिलाफ चुनाव आयोग के आदेश के बाद गुनाह दाखिल किया गया है। इस आरोप को रद्द कराने के लिए महादेव जानकर ने मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ का सहारा लिया है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है।
महाराष्ट्र के पशुपालन, दुग्ध व मछलीपालन मंत्री जानकर वीडियों क्लिप में बोलते हैं कि मोटवानी नाम के उम्मीदवार को कांग्रेस की बजाए, उनकी अपनी राष्ट्रीय समाज पार्टी का चुनाव चिह्न 'कप-प्लेट' आबंटित करें। मीडिया को दी सफाई में जानकर ने कहा है कि उन्होंने चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया था कि वे मोटवानी को उनकी पार्टी का चिह्न अलॉट करें। मोटवानी ने एक पर्चा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर और दूसरा निर्दलीय के तौर पर भरा था। मंत्री महोदय चाहते थे कि मोटवानी उनकी पार्टी के पंजीकृत चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें