Advertisement

Maharashtra Assembly Election 2019: शिव सेना की यह खुबसुरत उम्मीदवार कर रही है अनोखे तरीके से प्रचार

दीपाली ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा था। उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से अहमद नगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिला था।

Maharashtra Assembly Election 2019:  शिव सेना की यह खुबसुरत उम्मीदवार कर रही है अनोखे तरीके से प्रचार
SHARES

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। प्रचार को लेकर एक बड़ा रोचक और अनोखा मामला सामने आया है। यह मामला है मुंबई से सटे ठाणे की मुंब्रा सीट से। यहां के मौजूदा विधायक एनसीपी के जीतेन्द्र आव्हाड हैं। इस बार इन्हें टक्कर दे रहीं हैं शिव सेना की उम्मीदवार दीपाली सैयद, जी हां मराठी अभिनेत्री दीपाली सैयद।

क्या है मामला?
मामला कुछ इस प्रकार है कि मुंब्रा इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है, जबकि कलवा में अधिकतर हिंदू जनसंख्या रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपाली का प्रचार जब मुस्लिम बहुल इलाके में होता है तो यहां इनका नाम सोफिया जहांगीर सैयद बताया जाता हैं और जब हिंदू बहुल इलाके में प्रचार होता है तो यहां इनका नाम दीपाली भोसले बताया जाता हैं।

दरअसल दीपाली का नाम शादी के पहले दीपाली भोसले था लेकिन जहांगीर सैयद से शादी करने के बाद इनका नाम सोफिया हो गया। ये मराठी फिल्मों में काम करने के अलावा डांस क्लास भी चलाती हैं। सोशल मीडिया के सारे प्लैटफॉर्म पर उनके काफी फॉलोवर हैं। यही नहीं उन्हें इंस्टा की क्वीन भी कहा जाता है। अपने अदाकारी से मराठी दर्शकों में उनकी खास पहचान है।  

दीपाली का जीतेन्द्र आव्हाड ने स्वागत किया और कहा- वे मेरी बहन है और चुनाव के बाद मैं मेरी बहन को बाइज्जत उसके ससुराल के लिए विदा करूंगा।

बताया जाता है कि इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति है। वोटर्स को धार्मिक आधार पर अपने पाले में लाने के लिए दीपाली अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है। वैसे दीपाली का यह अनोखा प्रचार उन्हें जीत का स्वाद चखाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

दीपाली ने अभी हाल ही में शिवसेना ज्वाइन किया, इसके बाद शिव सेना ने इन्हें विधान सभा का टिकट दे दिया। वैसे एक बात और दीपाली ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा था। उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से अहमद नगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिला था। लेकिन बीजेपी  लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें