Advertisement

बीजेपी-शिवसेना की ही सरकार बनेगी- शरद पवार

शरद पवार ने आगे यह भी कह कर सस्पेंस बनाये रखा कि सरकार गठन के लिए बचे अंतिम दो दिनों में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।

बीजेपी-शिवसेना की ही सरकार बनेगी- शरद पवार
SHARES

 

बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पत्रकारों के सामने आये और कहा कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और उन्हें भरोसा है कि शिवसेना और बीजेपी आखिर में मिलकर सरकार बना लेंगे। शरद पवार ने आगे यह भी कह कर सस्पेंस बनाये रखा कि सरकार गठन के लिए बचे अंतिम दो दिनों में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता। साथ ही पवार ने एक बार फिर से स्पष्ट किया कि एनसीपी विपक्ष में बैठेगी।

क्या कहा पवार ने?

मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पवार ने कहा, हमें सरकार बनाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा हूं। पवार ने कहा, शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कहां से आती है? बीजेपी और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन है और उन्हें ही सरकार बनानी चाहिए।जनादेश के आधार पर कांग्रेस, एनसीपी विपक्ष में बैठेगी। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रपति शासन से बचने के लिए एक ही विकल्प है कि बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाएं।

पढ़ें: राज्य में नई सरकार बने शरद पवार की यही इच्छा है- संजय राउत

बुधवार सुबह शिव सेना सांसद संजय राउत ने शरद पवार से मुलाक़ात किया था, उस मुद्दे पर पवार ने कहा कि,  हमने कई मुद्दों पर  बात की जिस पर हमारा रुख समान है। 

सरकार गठन को लेकर एनसीपी सुप्रीमों ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अगले एक-दो दिनों में  सेना और बीजेपी सरकार गठन कर लेंगे क्योंकि उनका साथ दशकों पुराना है और वे आज भी साथ ही हैं।

पवार ने ऐसी बातें कह कर एक तरह से एक शिव सेना पर दबाव बनाया है, क्योंकि अगर शिवसेना बीजेपी से अलग होती है तो इस स्थिति में एनसीपी की भूमिका बढ़ सकती है तो ऐसे में पवार ने अपने लिए एक विकल्प बना कर ही रखा है।

पढ़ें: महाराष्ट्र: मुलाकतों का दौर जारी, अहमद पटेल ने गडकरी से की मुलाकात

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें