Advertisement

राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिया किया आमंत्रित

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को 11 नवंबर रात 8 बजे तक का समय दिया है

राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिया किया आमंत्रित
SHARES

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। राज्यपाल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को 11 नवंबर रात 8 बजे तक का समय दिया है। आपको बतादे कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी को 105 सीटे मिली थी वही बीजेपी के साथ गठबंधन में रही शिवसेना को 56 सीट मिली।

मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शिवसेना बीजेपी गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ। बीजेपी को 105 सीट तो वही शिवसेना को 56 सीटे मिली। कांग्रेस को 44 सीट और एनसीपी को 54 सीट मिली। हालांकि परिणाम घोषित हिने के साथ ही मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना बीजेपी में तनाव खड़ा हो गया। शिवसेना जहा मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई ढाई साल की मांग कर रही है तो वही बीजेपी ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री पद पर किसी भी तरह का कोई भी समझौता नही होगा। 50-59 के फार्मूले को लेकर दोनों पार्टीयों में तनाव इतना बढ़ा की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। 

नही हुई थी 50-50 फॉर्मूले पर बात

जहा एक और शिवसेना राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले की बात पर अड़ी हुई है तो वही दूसरी ओर पैड से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह के 50-50 के फार्मूले पर बात नही हुई थी। इसके साथ  ही उन्होंने यह भी कहा की विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे को कई फोन किये लेकिन उन्होंने एक भी फोन नही उठाया।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें