पिछलें कई महिनों से राज्य में मराठा समाज के लोग राज्य भर में मुक मोर्चा कर रहे है।
क्या है मराठा समाज की मांग-
1) कोपर्डी बलात्कार कांड के आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो
2) आरोपियों को फांसी की सजा मिले
3) मराठा आरक्षण लागू हो
4)अट्रोसिटी कानून का दुरुपयोग ना हो इसके लिए तुरंत इस कानून में बदलाव हो
5)स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें तत्काल लागू हो।
6)किसानों की कर्जमाफी हो
7) छत्रपति शाहु महाराज के नाम से कौशल्य, नौकरी के लिए प्रशिक्षण देने के लिए संस्था बनाए जाए
8) अरब सागर में शिवाजी महाराज की मुर्ति स्थापना का काम 2017 तक पूरा हो