Advertisement

‘जनता की सर्जिकल स्ट्राइक पड़ेगी भारी’


‘जनता की सर्जिकल स्ट्राइक पड़ेगी भारी’
SHARES

मुंबई - शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार के नोट बंदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये फैसला आम जनता के खिलाफ है। आम जनता इस खराब फैसले से बुरी तरह से परेशान है। उद्धव ने कहा कि ये जल्दीबाजी में लिया गया एक अपरिपक्व फैसला है। उन्होंने कहा कि इसे सरकार अपनी तारीफ करते हुए कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक कह रही है, लेकिन अगर गुस्साए और परेशान लोगों ने सरकार पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दी तो सरकार को भारी पड़ेगा। उद्धव ने कहा कि सरकार को कालेधन के नाम पर गरीब आदमी को तंग करने की बजाय विदेशों में जमा कालाधन वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक स्विस बैंक पर होना चाहिए ना कि देशवासियों की जेबों पर। शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने पत्रकार परिषद आयोजित कर मोदी के निर्णय पर सवाल खड़े किए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें