Advertisement

मनसे में स्टारवॉर?


मनसे में स्टारवॉर?
SHARES

दादर- आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए अब मनसे में स्टार वॉर छिड़ता दिख रहा है। मनसे ने बीएमसी चुनाव को दखते हुए बैठको की शुरुआत कर दी है। 28 नगरसेवकों की इस बैठक में वॉर्ड खोनेवाले स्टार नगरसेवकों के लिए आसपास के वॉर्डो के नगरसेवकों और इच्छुक उम्मीदवारों को हटाया जा सकता है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसे लेकर अब मनसे मे कई बवाल दिख सकते है। कृष्णकुंज पर हुई इस बैठक में संदीप देशपांड और संतोष धुरी के नगरसेवक पद कायम रखने के लिए श्रद्धा पाटील और सीमा शिवलकर जैसे नगरसेविकाओं को आउट करने का निर्णय पार्टी नेतृत्व ने लिया है ।देशपांडे और धुरी के वॉर्ड 185 और 187 बीएमसी पुनर्रचना के कराण गायब हो गए है। जिसके बाद अब ये दोनो अपने पास के वॉर्ड से बीएमसी चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। जिसकी जानकारी एक सुत्र ने दी। दादर-माहिम-प्रभादेवी विभाग में मनसे के वर्चस्व वाली 7 सीटों मे से 2 सीट बीएमसी पुनर्रचना के कराण गायब हो गए है। बैठक में देशपांडे और धुरी को दो ओपन वॉर्ड 182 और 194 देने का निर्णय लिया गया है। जिसके कारण यहां से मौजूदा नगरसेविका श्रद्धा पाटील को घर बैठाया जा सकता है। श्रद्धा पाटील वॉर्ड नंबर 190 से चुनाव लड़ना चाहती है पर विरेंद्र तांडेल भी अपनी पत्नी के लिए इस वॉर्ड से टिकट की मांग कर सकते है। वॉर्ड नंबर 191 में विभागप्रमुख प्रकाश पाटणकर और नगरसेवक सुधीर जाधव अपनी अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाना चाहते है। तो वही दुसरी तरफ संतोष धुरी को वॉर्ड नंबर 194 दिये जाने की सुरत में नगरसेविका सीमा शिवलकर को वॉर्ड 193 से लड़ना होगा जहां की मौजूदा नगरसेविका हेमांगी वरलीकर शिवसेना से है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें