Advertisement

Maharashtra Assembly Elections 2019: MNS उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 27 उम्मीदवारों के नाम सामने आए

इस सूची में 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बताया जाता है कि मनसे इस बात विधानसभा चुनाव में कुल 127 उम्मीदवार उतारने वाली है।

Maharashtra Assembly Elections 2019: MNS उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 27 उम्मीदवारों के नाम सामने आए
SHARES

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बताया जाता है कि मनसे इस बात विधानसभा चुनाव में कुल 127 उम्मीदवार उतारने वाली है।

एक तरफ जहां बीजेपी-शिवसेना ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी और वंचित, MIM भी अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। सभी की निगाहें मनसे की ही तरफ लगी थी कि मनसे कब अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। आखिरकार मनसे ने मंगलवार शाम को 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।

मनसे की लिस्ट के अनुसार मुंबई, ठाणे में जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला उनके नाम इस प्रकार हैं-

प्रमोद पाटील (कल्याण ग्रामीण), प्रकाश भोईर (कल्याण पश्चिम), संदीप देशपांडे (माहीम), अविनाश जाधव (ठाणे), नयन कदम (मागाठाणे), कर्णबाला दुनबले (चेंबूर), संजय तुर्डे (कलिना), सुहास निम्हण (शिवाजी नगर), गजानन काले (बेलापूर),  राजेश येरुणकर (दहिसर), अरुण सुर्वे (दिंडोशी), हेमंत कांबले (कांदिवली पूर्व), विरेंद्र जाधव (गोरेगांव), संदेश देसाई (वर्सोवा), गणेश चुक्कल (घाटकोपर पश्चिम), अखिल चित्रे (बांद्रा पूर्व)

सोमवार को राज ठाकरे ने एक सभा का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। मनसे 5 अक्टूबर से अपना प्रचार अभियान शुरु करेगी। मनसे की लिस्ट इस प्रकार है-


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें