Advertisement

शिवसेना में गए सभी 6 नगरसेवकों की मान्यता हो रद्द, मनसे ने दायर की याचिका


शिवसेना में गए सभी 6 नगरसेवकों की मान्यता हो रद्द, मनसे ने दायर की याचिका
SHARES

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 6 नगरसेवकों के द्वारा शिवसेना ज्वाइन करने के बाद दोनों पार्टियों में अब तनातनी का दौर चालू हो गया है। मनसे से शिवसेना में गए नगरसेवको के लिए मनसे ने कोंकण भवन विभागीय आयुक्त के पास याचिका दाखिल कर मांग की है कि इन सभी 6 नगरसेवकों की मान्यता रद्द की जाए।

'द महाराष्ट्र लोकल एथोलिटिज मेंबर्स डिसक्वालिफिकेशन एक्ट 1986 के अंतर्गत मनसे ने यह मांग की है कि उनकी पार्टी से जो 6 नगरसेवक शिवसेना में गए हैं उनकी मान्यता रद्द की जाए। साथ ही मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने मांग की है कि जब तक इस याचिका की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती इन नगरसेवकों के बीएमसी मुख्यालय के सभागृह में प्रवेश करने पर पाबंदी हो और इन्हें विविध समिति की बैठकों में भी शामिल नहीं होना दिया जाए। यही नहीं देशपांडे ने इस बात की भी मांग की है कि इन नगरसेवको के सार्वजनिक निधि के प्रयोग पर भी पाबंदी लगनी चाहिए।

देशपांडे ने कहा कि यह लड़ाई नगरसेवकों के निलंबित को लेकर नहीं की जा रही है, बल्कि  यह उन लोगों के न्याय की लड़ाई है जिन्होंने इस चुनाव में अपना खून पसीना बहाया है।

शिवसेना के सभागृह नेता यशवंत जाधव ने बताया कि इन नगरसेवकों को शिवसेना में विलय करने की जो भी प्रक्रिया है उस प्रक्रिया को हमने पूरा करने के लिए कोंकण विभागीय आयुक्त के पास भेज दिया है। अब इसका निर्णय कोंकण विभागीय आयुक्त ही करेंगे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें