Advertisement

मनसे नेता अविनाश जाधव गिरफ्तार

टोल मामले में मनसे कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई

मनसे नेता अविनाश जाधव गिरफ्तार
SHARES

टोल के मुद्दो को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर से आक्रामक होती दिख रही है।  जहां एक ओर राज ठाकरे ने सोमवार को एक प्रेस वार्तो को संबोधित करते हुए कहा की अगर राज्य सरकार टोल के मुद्दे को समाधान नही निकालती है तो उनके पार्टी के कार्यकर्ता टोल बुथ पर आग लगाने से भी पिछे नही हटेंगे तो वही दूसरी ओर टोल नाके पर  विरोध प्रदर्शन के मामले में MNS नेता अविनाश जाधव को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।   (MNS leader Avinash Jadhav arrested for protesting at toll booth)

राज ठाकरे के प्रेस वार्तो के बाद कार्यकर्ता आक्रामक

टोल मुद्दो को लेकर मनसे कार्यकर्ता पूरे राज्य़ मे आंदोलन कर रहे है।  मनसे प्रमुख राज छाकरे की प्रेस वार्तो के बाद मनसे कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और  कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहनों को टोल बूथ से बिना पैसे लिए ही छोड़ना शुरु कर दिया।  इसके बाद पुलिस ने इन कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वाशी और दहिसर टोल बूथ से हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के बाद अविनाश जाधव की पहली प्रतिक्रिया

गिरफ़्तारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा अविनाश जाधव ने कहा की  "मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मुझे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है, मेरे समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, हमें गिरफ़्तार करने के बजाय, अगर उपमुख्यमंत्री ने जो कहा है उसका पालन करें, तो गिरफ़्तारी की कोई ज़रूरत नहीं है।"

यह भी पढ़ेटोल के मुद्दे पर राज ठाकरे एक बार फिर से आक्रामक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें