Advertisement

मनसे का भगवा झंडा हुआ लॉन्च

इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 101 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत मिली।

मनसे का भगवा झंडा हुआ लॉन्च
SHARES

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS)  ने आज गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया।  मनसे के नए झंडे में शिवाजी महाराज(SHIVAJI MAHARAJ)  के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है। झंडे को लॉन्च करने से पहले राज ठाकरे (RAJ THACKERAY ) ने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद किया। आपको बदा दे की आज दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे  की 94वीं जयंती है। इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 101 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत मिली। 

पूरे दिन चलेगा कार्यक्रम

23 जनवरी को चलनेवाला यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। इस कार्यक्रम में राज ठाकरे(RAJ THACKRAY) सुबह से ही उपस्थित है और शाम पाँच से छह के बीच में उनका भाषण होगा। सुबह नौ बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ राज ठाकरे ने किया और उसके बाद दिन भर मनसे के वरिष्ट नेता मंच से अपने विचार साझा कर रहे है। सम्पूर्ण महाराष्ट्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सैनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इकठ्ठा हुए। 

महाधिवेशन में राज्य से पार्टी के कार्यकर्ता मुंबई के गोरेगांव पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकताओं का नारेबाजी करने का तरीका बदला नजर आया। उन्होंने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। कार्यकर्ता भगवा रंग की टोपी पहने हुए थे। मनसे के महाधिवेशन में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे बेटे अमित को सक्रिय राजनीति में उतारने की घोषणा की। इसके साथ ही साफ किया की आनेवाले समय में राज ठाकरे के बेेटे आदित्य ठाकरे को आनेवाले अहम जिम्मेदारी दे सकते है।शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को पूरी तरह राजनीति में उतार दिया है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें