Advertisement

मनसे कर रहा मदद


SHARES

कुर्ला - वैसे तो मनसे राजनेता, बिजनेसमेन व कलाकारों को अपना निशाना बनाती रहती है। पर इसबार मनसे ने मंहगाई को अपना निशाना बनाया है। ओपन मार्केट में जो खद्यान्न शक्कर, चावल, तुअर दाल, रवा, मैदा, गेहूं, तेल, घी जैसी अश्या गृह उपयोगी वस्तुएं 1200-1600 रुपए में मिलती हैं वही मनसे ने दिवाली के अवसर पर गरीबों को 900 रुपए में वितरित किया है। इसकी मात्रा 10 किलो होगी।
कुर्ला मनसे उपाध्यक्ष संजय तुडसे का कहना है कि यह हम केवल दिवाली के अवसर पर वितरण नहीं कर रहे हैं बल्कि बीते 11 महिनों से वितरण कर रहे हैं। इसका मकसद है कि गरीबों को त्योहारों पर निराश न होना पड़े।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें