Advertisement

अब कांदिवली में भी तोड़फोड़ की एमएनएस कार्यकर्ताओ ने


अब कांदिवली में भी तोड़फोड़ की एमएनएस कार्यकर्ताओ ने
SHARES

गुड़ी पड़वा के दिन दादर के शिवाजी पार्क में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के द्वारा दिए गए भाषण के बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। वसई में तोड़ फोड़ करने के बाद अब एमएनएस कार्यकर्ता कांदिवली की एक दुकान में भी तोड़फोड़ करते दिखाई दिए।

कांदिवली में भी तोड़फोड़
कांदिवली की M.G रोड पर एमएनएस कार्यकर्ताओ ने जिस दूकान में तोड़फोड़ की उस दुकान का साइन बोर्ड गुजराती भाषा में लिखा था। दुकान वाला राजू ढोकला के नाम से फेमस भी है। कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर साइन बोर्ड मराठी भाषा में नहीं होगा तो मनसे स्टाइल में आंदोलन होगा।


यह भी पढ़ें : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के भाषण के बाद वसई में मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़!

मनसे की तरफ से कई बार दुकानदार को साइन बोर्ड मराठी में लगाने के लिए कहा गया था,लेकिन दुकानदार की तरफ से ध्यान नहीं दिए जाने के बाद हमें मनसे स्टाइल दिखाना पड़ा। समय आने पर हम कांदिवली स्टेशन के फेरीवालों के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे, हम मराठियों के हक के लिए लड़ेंगे।

दिनेश साल्वी, कांदिवली विभाग प्रमुख, एमएनएस


पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार 

कांदिवली के सीनियर पुलिस निरीक्षक मुकुंद पवार ने कहा कि इस मामले में शिकायत के आधार पर कांदिवली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के ऊपर आईपीसी की धारा 167/18 के तहत 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया है। बाकि लोगों की तलाश जारी है। 

वसई में किया था तोड़फोड़ 

बता दें कि रविवार रात को 10 से 12 एमएनएस कार्यकर्ताओं ने वसई इलाके के मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर स स्थित उन दुकानों के साइन बोर्ड को तोड़ दिया था जिनके साइन बोर्ड गुजराती में लिखे हुए थे। राज ठाकरे के भाषण के बाद आक्रामक हुए इन कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी कि महाराष्ट्र में रह कर भी मराठी भाषा में साइन बोर्ड क्यों नहीं लगाए गए?

राज की रैली के बाद मचा बवाल
गौरतलब है कि रविवार को राज ठाकरे ने दादर के शिवजी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि मुंबई को भी गुजरात बनाने की बात कही थी। मराठी मुद्दे पर राजनीति करने वाली एमएनएस फिलहाल एक बार फिर से आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें