Advertisement

बीएमसी ऑफिस के सामने ही सब्जी बेचने लगे मनसे कार्यकर्ता!

कुलुप वाड़ी बोरीवली पूर्व साप्ताहिक सब्जी की दुकान लगाने को लेकर शिवशेना और मनसे में तनातनी हो गई

बीएमसी ऑफिस के सामने ही सब्जी बेचने लगे मनसे कार्यकर्ता!
SHARES

कुलुप वाड़ी बोरीवली पूर्व साप्ताहिक सब्जी की दुकान लगाने को लेकर शिवशेना और  मनसे में तनातनी हो गई ।जिसको लेकर मनसे कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि वार्ड नं  12की नगरसेविका गीता सिंघल गुरुवार के दिन बीएमसी और पुलिस बल को लेकर शेतकरी बाजार को हटाने की पुरी कोशिश में लगी है।इसका विरोध करने के लिए मनसे कार्यकर्ताओ ने आर मध्य बीएमसी कार्यालय के सामने ही भाजी बेचने लगे।  

सब्जीवालों को ना हटाने की मांग

दरअसल मनसे की मांग है की इन सब्जीवालों को हटाया ना जाए।  गाँव की सस्ती सब्जिया मिलती है।बोरीवली पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर जगह रोड पर सब्जी की दुकान लगाई जाती है । जिससे ना ही सिर्फ सब्जी वालों को फायदा होता है बल्की आम लोगों को भी सस्ती सब्जी मिलती है।  

 कुलुप वाड़ी बोरीवली पूर्व में मनसे और शिवशेना कि कहासुनी को रोकने के लिए भारी पुलिस बल भी लगाया गया ।  

यह भी पढ़े- फ्लि‍पकार्ट और वॉलमार्ट डील के विरोध में ट्रेडर्स 28 सितंबर को करेंगे भारत बंद

यह भी पढ़े- मुंबई में ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा पेट्रोल का दाम

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें