Advertisement

Maharashtra Assembly Elections 2019: MNS 5 अक्टूबर से चुनावी प्रचार का करेगी श्रीगणेश


Maharashtra Assembly Elections 2019: MNS 5 अक्टूबर से चुनावी प्रचार का करेगी श्रीगणेश
SHARES


महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी हैं। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने वाली पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी इस चुनाव में उम्मीदवार उतार सकती है। यह भी चर्चा थी कि पार्टी 100 से 125 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, और अब इस बात की भी सुगबुगाहट है कि 5 अक्टूबर से पार्टी चुनावी प्रचार का श्रीगणेश कर सकती है। यही नहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज बांद्रा के MIG क्लब में भी एक सभा का आयोजन करने वाले हैं, सभी की निगाहें इस तरफ भी है कि राज ठाकरे इस सभा में चुनाव संबंधी कोई बात कर सकते हैं।

चुनाव में अभी अधिक दिन नहीं रह गये हैं, जहां सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिए हैं तो वहीं मनसे की तरफ से अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में मनसे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।


पढ़ें: मनसे 100 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव?


साथ ही पार्टी के अंदर इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि 5 अक्टूबर से राज ठाकरे चुनावी प्रचार शुरू कर सकते हैं, तो क्या 5 अक्टूबर से पहले-पहले उम्मीदवारों की लिस्ट मनसे जारी कर देगी, इस बात पर भी सभी का ध्यान है।

राजनीति के जानकारों का यह भी कहना है कि अभी तक मनसे एनसीपी-कांग्रेस युति में अपने लिए भी संभावना तलाश रही थी, और इस बात के इंतजार में भी थी कि उसे भी युति में शामिल करने के बाद ही सीटों में का बंटवारा हो सकता है। लेकिन अब जब NCP-congress ने अपनी युति में MNS को शामिल नहीं किया है तो मनसे अब खुद ही एकला चलो की राह पर चल दी है।

पढ़ें: 'सेल्फी विथ खड्डा' अभियान में दिखी मुंबईकरो की तकलीफें

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें