Advertisement

कुर्ला टर्मिनस में हुआ पैसा चोरी, कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज?

खबर को पोस्ट करने के बाद मुंबई कांग्रेस ने आगे लिखा कि 'जब चौकीदार अपने पैसे की सुरक्षा भी नहीं कर सकता है, वह आपकी सुरक्षा कैसे करेगा?' इसके साथ ही हैशटैग 'बाकी सब ठीक है' लिखा गया है।

कुर्ला टर्मिनस में हुआ पैसा चोरी, कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज?
SHARES


सोमवार को मुंबई के कुर्ला टर्मिनस में 44 लाख रुपए चोरी होने के बाद मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि 'जब चौकीदार अपने पैसे की सुरक्षा भी नहीं कर सकता है, वह आपकी सुरक्षा कैसे करेगा?' इसके साथ ही हैशटैग 'बाकी सब ठीक है' लिखा गया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिये बीजेपी सहित मोदी पर तंज कसा है क्योंकि कांग्रेस ने 'चौकीदार' शब्द पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लिखा है, और कांग्रेस अकसर 'चौकीदार चोर है' के नारे से मोदी पर शाब्दिक हमला करती रहती है।

क्या था मामला?

मुंबई कांग्रेस ने सोमवार शाम को एक खबर पोस्ट किया, खबर थी कि कुर्ला टर्मिनस के टिकट काउन्टर से 44 लाख रुपयों की चोरी हो गयी। खबर को पोस्ट करने के बाद मुंबई कांग्रेस ने आगे लिखा कि 'जब चौकीदार अपने पैसे की सुरक्षा भी नहीं कर सकता है, वह आपकी सुरक्षा कैसे करेगा?' इसके साथ ही हैशटैग 'बाकी सब ठीक है' लिखा गया है।

अब इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने चौकीदार पीएम मोदी के लिए लिखा होगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव के पहले तत्कालीन कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर चौकीदार चोर है कह कर काफी हमला किया था। इसके साथ ही इसी रविवार को जब पीएम मोदी ने अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत किए था तो वहां लोगों को संबोधित कर ते हुए दस भाषाओ में 'बाकी सब ठीक है' कहा था।

इसी को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी पोस्ट में हैशटैग 'बाकी सब ठीक है' लिख कर एक तरह से बीजेपी और मोदी पर तंज कसा है। हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक किसी ने इस पर जावब नहीं दिया है।

पढ़ें: कुर्ला टर्मिनस के टिकट काउन्टर से 44 लाख रुपए हुए चोरी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें