Advertisement

सांसद बृजभूषण सिंह को मिला जनता दल यूनाइटेड का साथ

सांसद बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से उत्तर भारतीयो से मांफी मांगने की चेतावनी दी है

सांसद बृजभूषण सिंह को मिला जनता दल यूनाइटेड का साथ
SHARES

जब से मनसे प्रमुख राज ठाकरे  (MNS Raj thackeray) ने  अपने अयोध्या दौरे का एलान किया  है तब से महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक की राजनिती गर्मा गई  है।  उत्तर प्रदेश के बीजेपी सासंद बृजभूषण सिंह (brijbhushan singh)  ने पहले ही चेतावनी दी है की जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयो से मांफी नहीं मांगते तब तक उन्हे अयोध्या में पैर तर नहीं रखने दिया जाएगा।  

बीजेपी में ही बंटवारा

सांसद बृजभूषण सिंह को अब इस मामले में एनडीए(NDA) के घटक दल जनता दल यू(JDU) का भी साथ मिल गया है।  हालांकी के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) राज ठाकरे के समर्थन में है।

16 मई को बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध प्रदर्शन के लिए समर्थन का आवाहन किया था, जिसके सहयोग में अब जेडीयू सामने आई है। जेडीयू ने बयान दिया कि राज ठाकरे पहले उत्तर भारतीयों से उत्पीड़न के लिए माफी मांगनी चाहिए। उसके बाद ही अयोध्या आना चाहिए। 

जेडीयू का भी मिला साथ

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जदयू के सांसद राज ठाकरे की यात्रा का विरोध लखनऊ हवाई अड्डे से ही करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज ठाकरे को हवाई अड्डे पर आने से पहले ही वापसी की टिकट ले लेनी चाहिए । त्यागी ने आगे कहा कि अगर राज ठाकरे चाहते हैं कि उनके यात्रा का विरोध ना हो तो पहले वह उत्तर भारतीयों से माफी मांगे। उसके बाद ही अयोध्या आने के बारे में सोचें।

यह भी पढ़ेजब भोजपुरी बोलने लगे देवेंद्र फड़णवीस...!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें