Advertisement

बांद्रा MTNL आग- जांच के लिए MP पूनम महाजन ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिठ्ठी

सांसद पूनम महाजन ने केंद्रिय मंत्री को चिठ्ठी लिख इमारत में खामियों के बारे में बताया है

बांद्रा MTNL आग- जांच के लिए MP पूनम महाजन ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिठ्ठी
SHARES

सोमवार को बांद्रा स्थित MTNL इमारत में आग लगने की घटना घटी। हालांकी इस घटना में को घायल नही हुआ और दमकल विभाग के सभी कर्मचारियों ने इमारत में फंसे लोगों को इमारत से बाहर निकाल दिया।  इस बचाव अभियान में दमकल के दो कर्मचारी भी घायल हो गए। 


 आग के मामले में बीजेपी की सांसद पूनम महाजन ने उच्‍च स्‍तरीय कमेटी की जांच की मांग की है। सांसद पूनम ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चिठ्ठी लिखी है, चिठ्ठी में उन्होने कहा है कि जिस वक्‍त बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, वहां 70-80 लोगों का स्‍टाफ काम कर रहा था। जब इस आग की घटना की जांच की गई तो पाया गया की बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण बंद पड़े थे। 

पूनम ने आगे लिखा कि इमरजैंसी अनाउंसमेंट से लेकर फायर अलार्म, अग्निरोधक यंत्र आदि भी पर्याप्‍त मात्रा में मौजूद नहीं थे। जिसके चलते बिल्डिंग में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई और किसी प्रकार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। पत्र में पूनम महाजन ने केंद्रिय मंत्री से उच्च स्तरीय की जांच की भी मांग की है।  


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें