Advertisement

'मी मुख्यमंत्री...नहीं 'मी घोटालेबाज बोलतोय', कांग्रेस का फडणवीस पर हमला


'मी मुख्यमंत्री...नहीं 'मी घोटालेबाज बोलतोय', कांग्रेस का फडणवीस पर हमला
SHARES

कांग्रेस पार्टी ने फिल्म निर्माण को लेकर महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है। यह आरोप लगाया है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत ने, उन्होंने सूचना और जनसंपर्क के अंतर्गत बनने वाले शो 'मी मुख्यमंत्री बोलतोय' में करोड़ो रूपये के घोटाले होने की बात कही।

क्या है मामला?
सावंत ने कहा कि 'मी मुख्यमंत्री बोलतोय' कार्यक्रम का 1 अक्टूबर 2017 को अंतिम शूट किया गया था बावजूद इसके हर महीने 19.70 लाख रूपये का भुगतान एफरवेसंट फिल्म्स् प्राइवेट लिमिटेड (effervescent films private ltd) को किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 10 महीने हो गए लेकिन मुख्यमंत्री ने शूटिंग नहीं किया, शूटिंग नहीं हुई तो शो भी नहीं बना इसीलिए कार्यक्रम भी प्रसारित नहीं हो पाया तो फिर सरकार की तरफ से इस कंपनी को 2.36 करोड़ रूपये का भुगतान किस बात पर किया गया?

अनुभवहीन कंपनी को काम क्यों?
सावंत ने फडणवीस पर आरोप लगाया कि सीएम के पास पीएम मोदी की फिल्म देखने समय है लेकिन उनके पास मराठा से बात करते, किसान आंदोलनम धनगर आंदोलन, एसटी और सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के लिए समय नहीं है। सावंत ने यह भी कहा कि इस कंपनी के पास फिल्म निर्माण के लिए कोई भी अनुभव नहीं होने के बावजूद मार्च 2017 में इसे ही काम दिया गया। इस शो के लिए साल भर में 4 से 5 करोड़ रूपये खर्च आना था लेकिन कंपनी का चुनाव किस आधार पर किया गया सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए?  

बकौल सावंत यह शो का काम आम लोगों से संवाद बनाये रखने के लिए, सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए था लेकिन इसके जरिये करोडो रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया।

'आरोप निराधार'
 सचिन सावंत के इन आरोपों का खंडन करते हुए सूचना व जनसंपर्क कार्यालय की तरफ से कहा गया कि  बेबुनियाद और आधारहीन है। आगे बताया गया कि कंपनी की नियुक्ति मात्र 'मी मुख्यमंत्री बोलतोय' शो के ही नहीं की गयी है बल्कि दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के लिए भी की गयी है। बिना काम के कंपनी को कोई भी पेमेंट नहीं किया गया है. इसका पूरा रिकॉर्ड ई-टेंडर वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें