Advertisement

ताज महल कला का अद्भूत नमूना - राज ठाकरे


ताज महल कला का अद्भूत नमूना - राज ठाकरे
SHARES

ताजमहल पर उठे विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आजतक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा की ताजमहल कला का एक अद्भूत नमूना है। क्या पहले लोगों को पता नहीं था की ताजमहल एक कब्र  है?, तो फिर अब इस बात पर इतना बवाल क्यो? राज ठाकरे ने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा की मीडिया कई अहम मुद्दों को नहीं उठाता है।  

बूलेट ट्रेन सिर्फ कुछ गुजरातियों के लिए

राज ठाकरे ने साथ मे ही बूलेट ट्रेन पर भी सवाल उठाते हुए कहा की एक लाख करोड़ से देश की ट्रेनो की मौजूदा स्थिति में सुधार किया जा सकता है तो फिर भला एक लाख करोड़ का लोन लेकर इस बुलेट ट्रेन को क्यो चलाया जा रहा है, यहां के सिर्फ कुछ गुजराती और गुजरात के कुछ गुजरातियों के लिए मोदी जी ने बाहर से एक लाख करोड़ का कर्जा लिया। साथ ही राज ठाकरे ने कहा की वह बुलेट ट्रेन की एक ईंट भी नहीं रखनें देंगे।  

बहुत देरी से शुरु किया फेसबुक अकाउंट

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने फेसबुक अकाउंट  पर भी बात करते हुए कहा की उन्होने बहुत देरी से फेसबुक अकाउंट शुरु किया , मुझे बहुत पहले ही एकाउंट शुरु करना चाहीए था।  

नोटबंदी क्यो की समझ नहीं आया

राज ठाकरे ने नोटबंदी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा की उन्हे जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से मौजूदा सरकार ने अपने लिए अलग से पैसे छपवाएं है, यहां लोगों के पास पैसे नहीं है लेकिन बीजेपी के पास चुनाव में खर्च करने के लिए पैसे है। साथ ही जब 99 प्रतिशत पुरानी करेंसी  वापस आ गई है तो फिर कालाधन कहां है?  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें