Advertisement

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी-MVA की जंग

जहां एक ओर महाविकास आघाड़ी सरकार ने राज्यसभा के लिए 4 उम्मीदवारो के नामो में एलान किया है तो वही बीजेपी ने भी राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवारो का एलान किया है

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में  बीजेपी-MVA की जंग
SHARES

महाराष्ट्र में होनेवाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी और राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में एक बार फिर से जंग होती दिखेगी।  जहां एक ओर महाविकास आघाड़ी सरकार ने राज्यसभा के लिए  4 उम्मीदवारो के नामो में एलान किया है तो वही बीजेपी ने भी राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवारो का एलान किया है।

बीजेपी ने उतारे 3 उम्मीदवार 

भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से चुनाव लड़ेंगी, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे। धनंजय महाडिक को भी महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।  अनिल बोंडे को भी पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। 

महाविकास आघाड़ी से 4 उम्मीदवार 

महाविकास आघाड़ी सरकार ने भी राज्य के  राज्यसभा के लिए 4 उम्मीदवारो का एलान किया है।   शिवसेना ने संजय राउत को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए नामित किया है, जबकि पार्टी के कोल्हापुर जिला प्रमुख संजय पवार को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुना है।  एनसीपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को फिर से टिकट दिया है । कांग्रेस ने महाराष्ट्र से कवि और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

क्या कहता है गणित

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में महा विकास अघाड़ी को 168 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जिसमें शिवसेना (55), राकांपा (53), कांग्रेस (44), अन्य दल (8) और निर्दलीय (8) शामिल हैं। भाजपा के मामले में, जिसके 106 विधायक हैं, उसे जन सुराज्य और राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक विधायक और पांच निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। कुल मिलाकर बीजेपी के पास कुल 113 विधायक हैं।

महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. क्योंकि राज्य में कुल विधानसभा सीटें 288 हैं, ऐसे में फॉर्मूले के हिसाब  एक राज्यसभा सीट के लिए 42 वरीयता वाले वोट जरूरी हैं। भाजपा के पास दो सीटों पर जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल है. वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस अगल-अलग अपने एक-एक उम्मीदवारो  को जीत दिला सकते हैं। लेकिन महाविकास आघाडी सरकार ने चौथा उम्मीदवार खड़ा कर दिया है तो वही बीजेपी ने  भी राज्यसभा के लिए तिसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।  जिसे लेकर अब राज्य में सातवे सीट को लेकर दोनो ही तरफ चुनावी जंग देखने मिलेगी।  

बीजेपी उम्मीदवारो का नामांकन भरने के बाद  महाराष्ट्र में विपक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की " हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री को 8 साल पूरा हो गया है इस 8 साल में जिस तरह से काम किया है यह हमारे लिए सन्मान की बात है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल फिर से एक बार महाराष्ट्र से राज्य सभा जा रहे है इसका अभिमान है, अनिल बोंडे हमारे उमीदवार है और पहले कृषि मंत्री रह चुके है, महाडिक हमारे तीसरे उमीदवार है जो सांसद भी रह चुके है और हमारे  उमीदवार जितेंगे"

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने अपना नामंकन भरने के बाद कहा की " कांग्रेस एक परिवार है और किसी का कोई विरोध नही है यहां बस सोशल मीडिया पर यह चल रहा है , हम पूरी तरह से जीत रहे है, नगमा जी का आगे का भी ट्वीट से भी देखें उंन्होने आगे क्या लिखा है, आज मैंने फॉर्म भरा है और मैने मराठी में यहा शपथ भी ली है'

शिवसेना संजय राउत ने कहा की " संविधान में हक़ है सबको चुनाव लड़ने का अगर , उनके पास आंकड़ा है तो लड़े , ED और सीबीआई यहा मतदान कर सकते है मुझे पता नही,  लेकिन मतों को जुटाने के लिए इनका  इस्तेमाल कर सकते है"

यह भी पढ़ेसांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दादर पुलिस स्टेशन में मनसे ने दर्ज कराई शिकायत

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें