बीजेपी ने मीरा भायंदर विधानसभा सीट से नरेंद्र मेहता को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मौजूदा विधायक गीता जैन को टिकट नही दिया गया है। इस सीट से मौजूदा विधायक गीता जैन ने अपक्ष के तौर पर भी उम्मीदवार का फॉर्म लिया है। (Narendra Mehta will be the candidate of BJP from Mira Bhayandar Assembly)
इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है की इस नरेंद्र मेहता को टिकट मिलने के बाद गीता जैन इस सीट से अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भर सकती है।
कांग्रेस ने इस सीट से मुज्जफर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़े- राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के पास नहीं है खुद की कार!