Advertisement

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर शरद पवार ने कसा तंज, साथ ही लोकसभा चुनाव खुद लड़ने का किया ऐलान

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन के बारे में कहा, पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी। अब वे एक साथ खड़े हैं और एकता का संदेश देना चाहते हैं। महाराष्ट्र की जनता उनकी रणनीति समझती है।

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर शरद पवार ने कसा तंज, साथ ही लोकसभा चुनाव खुद लड़ने का किया ऐलान
SHARES

शिवसेना लगातार बीजेपी की नीतियों का विरोध करती आई है ऐसे में जनता को उम्मीद थी कि शिवसेना, बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लेगी। पर हाल में जो हुआ वह सबको चौकाने वाला था। एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हो गया है और ये दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। इस गठबंधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी तंज कसा है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन के बारे में कहा, पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी। अब वे एक साथ खड़े हैं और एकता का संदेश देना चाहते हैं। महाराष्ट्र की जनता उनकी रणनीति समझती है।

साथ ही शरद ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी मंशा व्यक्त की है। पवार ने कहा, अजित पवार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। पार्थ पवार और रोहित पवार भी चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे।

बीजेपी-शिवसेना ने सोमवार को महाराष्ट्र में गठबंधन का ऐलान किया। इसके तहत लोकसभा की 25 सीटों पर बीजेपी और 23 पर शिवसेना लड़ेगी, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेंगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें