Advertisement

NCP नेता अजित पवार बन सकते है विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के बाद महाविकास आघाड़ी को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा

NCP नेता अजित पवार बन सकते है विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
SHARES

राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार गिरने के बाद अब महाविकास आघाड़ी के तीनो की दलों को विपक्ष में बैठना पड़ेगा।  कांग्रेस , शिवसेना और एनसीपी को एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद विपक्ष की भूमिका अदा करनी पड़ेगी। खबरें आ रही है की एनसीपी नेता अजीत पवार (AJIT PAWAR)  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने सकते है।  आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का भी चयन किया जा सकता है।  

एनसीपी के 53 विधायक 

शिवसेना में बगावत होने के बाद अब शिवेसना के पास 16 विधायक रह गए है, वही कांग्रेस के पास 44  विधायक है तो एनसीपी के पास 53 विधायक है।  विपक्ष मे मौजूदा समय में एनसीपी के पास सबसे ज्यादा विधायक है लिहाजा एनसीपी के अजित पवार को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना जाना लगभग तय है।  

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक बैठक में विधायकों ने मांग की है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाए।  विधायकों  का कहना है की केवल अजीत पवार ही इस पद को उचित न्याय दे सकते हैं। 

विधायकों से चर्चा के बाद शरद पवार ने एक बार फिर नेताओं की बैठक बुलाई। एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल, हसन मुश्रीफ, अजीत पवार और धनंजय मुंडे मौजूद थे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि उसके बाद अजित पवार का नाम पर मुहर लगा दी गई है।  

इस बीच पवार ने बैठक में कहा की  राज्य में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। विधायकों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। पवार ने NCP विधायकों को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का आदेश दिया।  पवार ने यह भी संकेत दिया कि मध्यावधि विधानसभा चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर में हैं। वहीं, महाराष्ट्र में चुनाव हो सकते हैं।  

यह भी पढ़े- शिंदे सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी- शरद पवार

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें