Advertisement

NCP नेता रोहित पवार ने MNS नेता अमित ठाकरे को दी शुभकामनाएं

रोहित पवार ने अमित ठाकरे(AMIT THACKERAY) को शुभकामनाएं देते हुए कहा की भले ही हमारी विचारधारा अलग अलग हो लेकिर राज्य के हित के लिए हम समय पड़ने पर एक मित्र की तरह काम करेंगे।

NCP नेता रोहित पवार ने MNS नेता अमित ठाकरे को दी शुभकामनाएं
SHARES

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के नेता और महाराष्ट्र की कर्जत(KARJAT)) विधानसभा सीट से विधायक रोहित पवार(ROHIT PAWAR) ने नवनिर्वाचित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमित ठाकरे को शुभकामनाएं दी है। रोहित पवार को राज्य के युवा नेताओं मे से एक माना जाता है। रोहित पवार एनसीप प्रमुख शरद पवार(SHARAD PAWAR) को पोते भी है।  रोहित पवार ने अमित ठाकरे(AMIT THACKERAY) को शुभकामनाएं देते हुए कहा की भले ही हमारी विचारधारा अलग अलग हो लेकिर राज्य के हित के लिए हम समय पड़ने पर एक मित्र की तरह काम करेंगे। 

क्या कहा  रोहित पवार ने 

रोहित पवार ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कीअमित राज ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता के रूप में चुने जाने पर बधाई और उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं। हमारे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, जहाँ भी लोगों और राज्य के लाकी आवश्यकता होगी, वहाँ हम हमेशा एक-दूसरे के साथ व्यक्तिगत स्तर पर दोस्तों के रूप में सहयोग करेंगे"

मनसे नेता बने अमित ठाकरे 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे (raj thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (amit thakceray)आधिकारिक रूप से सक्रीय राजनीति में शामिल हो गए। गुरूवार को मनसे का शुरू हुए एक दिवसीय महाधिवेशन में मनसे नेता बाला नंदगांवकर (bala nandganvkar) ने अमित ठाकरे को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। इस मौके पर अमित की मां शर्मीला ठाकरे (sharmila thakceray) और उनकी पत्नी मिताली (mitali thakceray) ठाकरे भी उपस्थित थीं।

आपको बता दें कि आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। इस मौके पर राज ठाकरे ने महाअधिवेशन में अपने चाचा बाल ठाकरे को याद किया। इसके साथ ही गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में पार्टी का नया झंडा भी लॉन्च किया गया। 

यह भी पढ़े- मनसे का भगवा झंडा हुआ लॉन्च

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें