Advertisement

JIO के चलते सरकार दे रही है BSNL और MTNL की बलि- NCP

नवाब मलिक ने कहा कि मोदी जी देश की सभी संपत्ति अपने दोनों मित्रों अदानी और अंबानी को दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों को इस साजिश को पहचान कर ऐसे लोगों को घर भेजना चाहिए।

JIO के चलते सरकार दे रही है BSNL और MTNL की बलि- NCP
SHARES

 

आर्थिक तंगी से जूझ रही दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के बंद होने की खबर के बाद एनसीपी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। NCP के मुंबई अध्यक्ष और प्रवक्ता नवाब मलिक ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि JIO के चलते सरकार BSNL और MTNL की बलि दे रही है।

नवाब मलिक ने कहा कि मोदी जी देश की सभी संपत्ति अपने दोनों मित्रों अदानी और अंबानी को दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों को इस साजिश को पहचान कर ऐसे लोगों को घर भेजना चाहिए।

आपको बता दें कि BSNL पर फिलहाल 14 हजार करोड़ की देनदारी है और वित्त वर्ष 2017-18 में उसे 31287 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी में फिलहाल 1.76 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। वीआरएस देने से कर्मचारियों की संख्या अगले 5 सालों में 75 हजार रह जाएगी। जबकि MTNL में फिलहाल 22 हजार कर्मचारी हैं और कंपनी की 19 हजार करोड़ रुपये की उधारी है। कंपनी अपनी 90 फीसदी आय कर्मचारियों की सैलरी देने में खर्च करती है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्युनिकेशंस (डीओटी) ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को फिर से पटरी पर लाने के लिए 74 हजार करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज का प्रस्ताव दिया था, जिसे वित्त मंत्री ने ठुकरा दिया।

जबकि दूसरी तरह JIO के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं जिससे वह फायदे में है, इसीलिए विपक्ष के निशाने पर सरकार है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें