Advertisement

‘हरेक लीडर की राजनीतिक स्पेस होती है’


SHARES

दादर – जब खास लोग साथ छोड़कर जाते हैं तो काफी तकलीफ होती है, इस तरह के शब्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद निलेश राणे ने मुंबई लाइव से अपने वक्तव्य की शुरुआत की। निलेश राणे मुंबई लाइव के खास प्रोग्राम उंगली उठाओ में आए थे। उन्होंने संजय निरुपम और गुरुदास कामत के झगड़े पर से पल्ला उठाते हुए कहा कि हरेक लीडर की राजनीतिक स्पेस होती है, झगड़े किसमें में नहीं होते क्या शिवसेना-बीजेपी में झगड़े नहीं होते और क्या सिर्फ बीजेपी के भीतर या फिर शिवसेना के भीतर झगड़े नहीं होते। इसके अलावा निलेश राणे ने बीएमसी चुनाव, मुंबई के विकास, नोटबंदी पर भी अपनी राय रखी। इस पूरी बातचीत के लिए देखें फुल वीडियो।  

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें