Advertisement

पालघर लोकसभा उपचुनाव- कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता तोड़ने का आरोप

कांग्रेस का कहना है की सीएम ने पालघर के लिए नए योजनाओं को ऐलान किया।

पालघर लोकसभा उपचुनाव- कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता तोड़ने का आरोप
SHARES

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पालघर कलेक्टर से मुलाकात की और आचाण संहिता का उल्लंघन करने के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए 20 मई की दो बैठकों के दौरान पालघर जिले के लोगों को संबोधित किया। शिकायत में इस भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग को पेनड्राइन मे डालकर दिया गया , जिसमें मुख्यमंत्री ने पालघर के बारे में कुछ नये प्रोजेक्ट का एलान किया है।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने

  1. वसई विरार महापालिका की हद में आनेवाले 29गांवो के ग्रीनजोन को बदला जाएगा।
  2. पालघर जिला के लिए मेडिकल दिया जाएगा।
  3. पूराने कर्जो को मांफ कर नये कर्जे दिए जाएंगे।

कांग्रेस ने किया था कार्रवाई का इंतजार

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत का कहना है की सीएम के इन नये एलानों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के उपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिये थी, लेकिन पिछलें दो दिनों से सीएम के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की है , जिसके कारण हमने खुद कलेक्टर को इस बाबत शिकायत की है।

बीजेपी ने किया आरोपो का खंडन

बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने हालांकी इस बात का खंडन किया है , केशव उपाध्ये का कहना है की कांग्रेस सरासर झूठे आरोप लगा रही है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें