जहां एक तरफ इस भारी बारिश ने मुंबई में कई लोगों की बली ले ली है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कुछ ऐसा किया कि वे ट्रोल हो रहे हैं। संजय राउत इस मुसीबत की बारिश में कुछ करने के बजाय शायराना अंदाज में एक शायरी अपने ट्वीटर हँडल में पोस्ट किया। जिससे मुंबईकर नाराज हो गये और राउत ट्रोल होने लगे।
मुंबई में लगातार तीन दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक हर जगह पानी जमा है। लोग कितनी मुसीबत में है यह सिर्फ वहीं जानता है जो इस परिस्थती की सामना कर रहा है। ऐसे में लोगों के दुःख सुख में साझा होने के बजाय संजय राउत ने एक शायरी पोस्ट की। आप भी देखें वह शायरी...
कुछ तो चाहत रही होगी
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 2, 2019
इन बारिश की बूँदों की भी,🌨
वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुँचने के बाद !
इस शायरी के पोस्ट करते ही लोग नाराज हो गये और उन्होंने राउत को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि, इस भारी बारिश में लोगों की जान जा रही है और आपको शायरी सूझ रही है, तो किसी ने लिखा कि लगता है इन्होने सूबह का नाश्ता जावेद अख्तर के साथ किया है। आप भी पढ़ें लोगों के ट्वीट
Shameless comment@republic @Zeenews @aajtak @indiatvnews @Dev_Fadnavis @AmitShah @narendramodi
— Nilay Mehta (@nilay2cool) July 2, 2019
Javed Akhtar ke sath breakfast kiya aaj
— 🇮🇳 Sukumar Nadar 🇮🇳 (@nadar_sukumar) July 2, 2019
Are u serious 🙄 Yaha logo ki maut ho rahi he ..
— 𝓡𝓾𝓭𝓻𝓪 (@sunnysnaman) July 2, 2019
जेव्हा रोम जळत होते,
— Pratapsinh Patil (@gpekmaratha) July 2, 2019
निरो पावा वाजवत होता...
जनाची नाही, मनाची तरी शिल्लक असेल तर मुंबईचे आजचे हाल बघून जबाबदारीने वागा.
27 लोगो की मौत पर शर्मनाक शायरी
— बेरोजगार shaad khan (@shaadchp) July 2, 2019
आपको बता दें कि मुंबई की इस स्थिति का कारण बीएमसी है और इसी बीएमसी में कई सालों से शिवसेना का ही राज है। और संजय राउत इसी पार्टी से सांसद है। तो ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय शायरी कर लोगों के जले में नमक छिडकने जैसा काम राउत ने किया है।