Advertisement

नवी मुंबई एयरपोर्ट: पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन, विरोध में शिवसेना दिखाएगी काला झंडा?

पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पुलिस काफी सतर्क है क्योंकि बताया जा रहा है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना नाराजगी के चलते पीएम मोदी को कला झंडा दिखा कर अपना विरोध प्रकट करने वाली है।

 नवी मुंबई एयरपोर्ट: पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन, विरोध में शिवसेना दिखाएगी काला झंडा?
SHARES

आखिरकार जिस समय का मुंबई सहित पुरे महाराष्ट्र को बड़ी बेताबी से इंतजा था वह समय आ ही गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नवी मुंबई हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। यह काम पिछले 21 सालों से अधर में लटका था। इस हवाई अड्डे के बन जाने से मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पड़ने वाला भार काफी हद तक कम हो जायेगा। इसके अलावा पीएम मोदी मुंबई के बीकेसी में मेगा ग्लोबल निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 का भी उद्घाटन करेंगे। हालांकि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पुलिस काफी सतर्क है क्योंकि बताया जा रहा है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना नाराजगी के चलते पीएम मोदी को कला झंडा दिखा कर अपना विरोध प्रकट करने वाली है।


21 सालों से अधर में थी परियोजना  

गौरतलब है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पिछले 21 साल से एयरपोर्ट परियोजना का काम अधर में लटका हुआ है। इस परियोजना के लिए वर्ष 1997 में 3000 करोड़ रुपए लागत की हवाई अड्डे के निर्माण की योजना बनी थी लेकिन लेकिन राजनीतिक अस्थिरता, पर्यावरण विभागों द्वारा जताई जा रहीं आपत्तियों और धनराशि सहित कई मुद्दों को लेकर इस परियोजना का कार्य पिछड़ता ही चला गया।


5 गुना बढ़ी परियोजना की लागत

अब इस परियोजना की लागत बढ़ कर 16,700 करोड़ हो गयी है। बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही नवी मुंबई के रहने वाले लोगों के लिए भी काफी सुविधा हो जाएगी।


मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस सम्मेलन में होने शामिल 

नवी मुंबई के बाद पीएम मोदी शाम के 5 बजे के आसपास मुंबई पहुंचेंगे। मुंबई के बीकेसी वे एमएमआरडीए मैदान में मेगा ग्लोबल निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चुनिंदा बड़ी-बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। यही नहीं इस निवेश से राज्य में लगभग 35 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

 

नाराज शिवसैनिक दिखाएंगे काला झंडा?

बताया जाता है क़ी नवी मुंबई एयरपोर्ट के भूमिपूजन अवसर पर शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम से नाराज है।शिवसेना पदाधिकारियों का कहना है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट के विकास के लिए शिवसेना हमेशा से ही आगे रही हैं। इस एयरपोर्ट के कार्य के लिए स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक मनोहर भोईर सहित सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने काफी मेहनत की है लेकिन भूमिपूजन के अवसर पर इनमें से किसी को भी नहीं बुलाया गया है। आरोप यह भी है कि कार्यक्रम पत्रिका में शिवसेना में किसी का भी नाम नहीं लिखा गया है जबकि सरकार में दोनों शामिल हैं, इसीलिए शिवसैनिक पीएम मोदी को काला झंडा दिखाएगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें