Advertisement

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टलना हमारी जीत नहीं - सांसद बृजभूषण सिंह

सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा की उत्तर भारतीयों से मांफी मांगने का मौका खोकर राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों का और भी अपमान किया है

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टलना हमारी जीत नहीं - सांसद बृजभूषण सिंह
SHARES

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS RAJ THACKERAY )  ने 5 जून को अपनी अयोध्या यात्रा को फिलहाल टाल दिया है। बताया जा रहा है की स्वास्थ कारणों की वजहों से राज ठाकरे ने ये फैसला लिया  है। इस बात की जानकारी खुद राज ठाकरे ने ट्विटर पर दी है। राज ठाकरे के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में एक ट्वीट किया गया है और कहा गया है की  पुणे की सभा में राज ठाकरे के बारे में विस्तार से बात करेगें।

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan singh) ने कड़ा विरोध किया। बृजभूषण सिंह ने कहा था की राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और फिर अयोध्या में पैर रखना चाहिए। इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने कहा की जबतक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से मांफी नहीं मागते तब हम उन्हे अयोध्या में पैर भी नहीं रखने देंगे।  

'राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टलना हमारी जीत नहीं'

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टलने के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की "राज ठाकरे ने बिना माफी मांगे उत्तर भारतीयों का अपमान किया है, दौरे को स्थगित करना हमारी जीत नहीं है,राज ठाकरे बहुत बदकिस्मत इंसान हैं, उनके पास एक मौका था, लेकिन वे चूक गए"।

बृजभूषण सिंह ने कहा, "अगर उन्होंने उत्तर भारतीयों, योगी आदित्यनाथ और मोदी से माफी मांगी होती, तो यहां के लोगों का गुस्सा शांत हो जाता, उत्तर प्रदेश के लोग बहुत महान हैं, राज ठाकरे का दौरा स्थगित कर दिया गया है, मेरा 5 जून का कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं होगा, हम 5 जून को अयोध्या में शरयु नदी में स्नान करेंगे, हम वहां संतों के साथ पूजा भी करेंगे"

यह भी पढ़ेमनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें