Advertisement

औरंगाबाद में राज ठाकरे की सभा को मिल सकती है इजाजत!

कुछ शर्तो के साथ पुलिस दे सकती है इजाजत

औरंगाबाद में राज ठाकरे की सभा को मिल सकती है इजाजत!
SHARES

मनसे प्रमुख राज ठाकरे(raj Thackeray meeting in Aurangabad) ने राज्य सरकार को मस्जिदो में लगे स्पीकर्स को हटाने के लिए 3  अप्रेल तक का अल्टीमेटम दिया  है। इसके साथ ही राज् ठाकरे 3 तारीख को औरंगाबाद में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।  राज ठाकरे की इस सभा को  पुलिस परमिशन (police permission)  मिलने पर संशय बरकरार था, हालांकी अब खबरें आ रही है की पुलिस राज ठाकरे की सभा को कुछ शर्तो के साथ इजाजत दे सकती है।  

बाला नांदगांवकर ने किया था सभा स्थल का दौरा

राज ठाकरे की 3 तारीख को होनेवाली सभा की जगह का मुयायना करने के लिए मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर(bala nandgaonkar)  बुधवार को औरंगाबाद भी गए थे, जहां उन्होने राज ठाकरे की सभा स्थल का जायजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की।  बाला नांदगांवकर ने विश्वास  जताया था की पुलिस उनकी सभा को जरुर इजाजत देगी।  

धारा 144 लागू 

राज ठाकरे की होनेवाली सभा को लेकर पुलिस ने भी सावधानियां बरतनी सशुरु कर दी है।  पुलिस ने सभा को देखते हुए अतिरिक्त कर्मियों को भी तैयान किया है।  तो वही किसी भी विपरित परिस्थिी से बचने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैयार रखा है।  महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है। नए आदेश के बाद जिले में 9 मई तक पाबंदिया लागू रहेंगी।

सभा स्थल पर लगे बैनर

मनसे कार्यकर्ताओं की तरफ से शहर के अलग-अलग ठिकानों पर बैनर लगाए गए हैं। मैदान की तरफ जाने वाले रास्तों पर आसानी से इन होर्डिंग्स को देखा जा सकता है। शहर के निराला नगर बाजार इलाके के मुख्य चौराहे पर भी एक बैनर लगाया गया है। इस बैनर पर लिखा गया है, 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी'

यह भी पढ़ेसांसद नवनीत राणा के 'डी' गैंग कनेक्शन की जांच करेगी मुंबई पुलिस

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें