Advertisement

राज ठाकरे भरे मनोरंजन टैक्स- विनोद तावड़े

राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से अपील की थी की वह बीजेपी -शिवसेना को वोट ना करे

राज ठाकरे भरे मनोरंजन टैक्स- विनोद तावड़े
SHARES

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी हो गई है। बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 का आकड़ा पार कर गई है।  ऐसे में अब बीजेपी नेताओं ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधना शुरु कर दिया है।  राज्य के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने  एक बार फिर से मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है।  विनोद तावड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राज ठाकरे को मनोरंजन  टैक्स जरुर भरना चाहिये।  


बीजेपी -शिवसेना को वोट ना देने की कि थी अपील

राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के अलग अलग इलाको को दौरा किया था। अपने सारे राजनीतिक रैलियों में उन्होने लोगों से बीजेपी और शिवसेना को वोट ना देने की अपील  की थी।  राज ठाकरे ने सीधे नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा था की  इन दोनों को ही इस बार सत्ता से दुर रखना है। हालांकी बीजेपी शुरु से ही राज ठाकरे की इन रैलियों पर निशाना साधते आ रही है।  बीजेपी ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की थी और मांग की थी राज ठाकरे की रैलियों में जो खर्चा हो रहा है उसका हिसाब क्या है?

क्या कहा विनोद तावड़े ने 

काउंटिंग सेंटर पर पत्रकारों से बात करते हुए विनोद तावड़े ने राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। तावड़े ने कहा की राज ठाकरे की बातों को राज्य की जनता ने सिरे से नकार दिया है।  राज ठाकरे के लाख अपील करने के बाद भी  लोगों ने बीजेपी -शिवसेना पर ही भरोसा जताया है।  विनोद तावड़े ने कहा की राज ठाकरे ने लोगों का मनोरंजन किया है और उन्हे सरकार को मनोरंजन टैक्स जरुर देना चाहिये। 

यह भी पढ़े- मैं कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीति जारी रखुंगी- उर्मिला मातोंडकर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें